सालों बाद आज उनसे मुलाकात हो गयी
सड़क पर अकेले जा रहे थे, कि ये बात हो गयी
सालों पहले इसी तरह टकरा गए थे हम
मैं उस समय सत्रह का था ओर वो सत्रह से कुछ कम
जवां होती उमंगो के लिए नया-नया सा था अहसास
लगा जैसे मिल गया कोई, जिसकी थी तलाश
धीरे धीरे हम एक दूजे के इतने पास आ गए
कि वो मेरे दिलो दिमाग पर छा गए
बातों-बातों में उन्होंने भी इजहार कर दिया
तब तक तो बेकरार था, फिर दीवाना कर दिया
हर पल प्यार बढ़ता ही जा रहा था
वो मेरे ओर में उनके करीब आ रहा था
पर किस्मत को न था ये मंजूर
एक दूसरे से चले गए हम बहुत दूर
सालों बाद आज जब उनसे मुलाकात हो गयी
एक दूसरे को देख मुस्कराये, और कुछ बात हो गयी
आज में चालीस का हूँ और वो चालीस से कुछ कम
याद आ गयी वो पुरानी बाते और आंख हो गयी नम
आज अपनी अपनी दुनिया है, अपना अपना संसार
आज वो पराये हैं, जिनसे कभी किया था प्यार
अपनी अपनी राहों पर हम दोनों बढ़ चले
मुड़कर एक बार देखा कि फिर मिले न मिले