1 – सवाल और मलाल
सवालों और मलालों की कहानी है जिंदगी
जो मिलेगा नहीं उसकी दीवानी है जिंदगी
सवालों और मलालों ……
माना तूफान तेज है, थामे रहें हाथ
साथ है गर आपको तो, सुहानी है जिंदगी
सवालों और मलालों ……
वो आये गए कब, पता ही न चल सका
पल भर में गुजर गयी वो जवानी है जिंदगी
सवालों और मलालों ……
फूलों का बिखरना तो किस्मत ही मानिये
रहती न एक सी जो, रवानी है जिंदगी
सवालों और मलालों ……
रंजिशे हों भले हजारों, अदब न छोड़िये
मुस्काते जो गुजरेगी तो मस्तानी है जिंदगी
सवालों और मलालों ……
2 – दूर से ही देखते हो
दूर से ही देखते हो, पास आते नहीं
सुनी सुनाई बातों पर यूँ, राय बनाते नहीं
तुम्हे लगता मेरे हिस्से, सिर्फ बहारें आयीं
ये तो फितरत है हमारी की, दर्द जताते नहीं
अपने ही देख रहे, मुझको बेगानों की तरह
फ़ना जिनपर हुए हम, वो रिश्ते निभाते नहीं
दुनिया कह रही मुझको में, पत्थर का बना हूँ
बेफिक्री का आलम ऐसा, मोम पिघलाते नहीं
जिंदगी है कुछ लम्हों की, इसको न बर्बाद कर
मिल बहाने छोड़ प्यारे, ऐसे तरसाते नहीं
अच्छा जी आप गा भी लेते हैं !! बढ़िया