तकिये को अश्कों से रातभर भिगोये हो ?
अपने दांतो से होंठो को दबाकर रोये हो ?
और कई रतजगों के बाद टूट कर सोये हो ?
गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने
वो उसके बिना ही उसके साथ वक्त काटा है ?
खुद ही के साथ खुद ही के गम को बांटा है ?
यादों में चुन चुन कर उसकी यादो को छांटा है ?
गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने
वो घबरा कर दुपट्टे के कोने को लपटे लपेट कर मोड़ा है ?
वो शरमा कर चौखट के पाए को कुरेद कुरेद कर तोडा है ?
कॉपी के आखिर पेज पर उसके साथ अपने नाम को जोड़ा है ?
गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने
हड़बड़ी में थूक लगा कर खत को चिपकाया है ?
भरी धुप में उसके छत पर तुम्हे चाँद नजर आया है ?
चावल के छोटे से दाने पर उसके नाम को लिखवाया है ?
गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने
जो आँखों में बसा हो उसी से आँखों का चुराना
कभी फ़िज़ूल में रूठना और फिर बेवजह ही मनाना
वैसे घंटो तक बातें पर महफ़िल में जैसे कोई अनजाना
गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने
मेरी अपनी कहानी है, आपके अपने फ़साने होंगे
इश्क क्या है, ये नापने के सबके अपने पैमाने होंगे
पर ये सब मानेंगे कि रूह से रूह जब बात करे, इश्क़ तो वही है
आजकल प्यार के नाम पर जो हो रहा है, सब चलता है सब सही है
Bahut khoob..bahut khoob…very touching…every line is so real. My fav one – वैसे घंटो तक बातें पर महफ़िल में जैसे कोई अनजाना 🙂
Yakeenan, har insaan iss kavitha ko poori tarah mahsoos kar sakega…its too good.
Beautifully written peom that I am sure, everyone ..jisne ishq kiya hai…would be able to feel it.
Below lines are my fav…
वो उसके बिना ही उसके साथ वक्त काटा है ?
खुद ही के साथ खुद ही के गम को बांटा है ?
यादों में चुन चुन कर उसकी यादो को छांटा है ?
गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने
Kudos!
Kya baat hai …. “ रूह से रूह जब बात करे, इश्क़ तो वही है“ …. isliye hi kahte hain
“इश्क़ में कुछ कहने की ज़रूरत नहीं
बिन कहे अनगिनत बातें हो जाती हैं”
Aj kal pyar ke nam pe jo chalta h sab chalta h sab sahi h…. t think aisa galt h,, kyuki aj kal log ruh se ruh ko nhi jism se jism ke miln ko pyar samjhte h
Baki upr ki lines sahi define krti hai ki ishq akhir kya h, bahut sundr rachna
क्या कहूँ, निःशब्द हूँ, एक एक लाइन दिल को छू गई,
जो आँखों में बसा हो ,उसी से आँखे चुराना,
रूह से रूह बात करे तो वही इश्क है ।
नमन आपको व आपकी लेखनी को ।