दिसम्बर
दिसम्बर का महीना आया,
ठिठुरन अपने संग लाया।
कपड़े पहने हम मोटे मोटे,
रातें लम्बी और दिन छोटे।
२५ दिसम्बर जो आता,
क्रिसमस की उमंगे लाता।
देखो ३१ दिसम्बर आया,
साल का आख़िरी दिन कहलाया।
अलविदा का पैगाम ये लाता,
नयी उमंगे मन में दे जाता ।।
हैप्पी दिसम्बर
नया साल
मंगल दीप जले अम्बर में,
नया साल है आया।
नया जोश,नया उल्लास,
ये मन में लाया।
सबके लिए सुनहरे पल हों,
ये संदेशा लाया ।
नए वर्ष का उगता सूरज़,
खुशियों की बहार है लाया। आओ नया वर्ष मना लें,
चारों ओर उत्साह छाया।
मन में लिए सपने हजार,
एक ओर युग है आया ।।